Advertisement

बंगाल में परिवर्तन यात्रा की परमिशन मिली तो चंगा, नहीं तो पंगा: दिलीप घोष

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं. अभी तक लिखित में हमें परिवर्तन यात्रा के लिए परमिशन नहीं मिली हैं.

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो) बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST
  • TMC-BJP में परिवर्तन यात्रा को लेकर रार
  • यात्रा की नहीं मिली परमिशनः दिलीप घोष

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. इस बार दोनों पार्टियों के बीच परिवर्तन यात्रा को लेकर रार है. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि परिवर्तन यात्रा की परमिशन मिली तो चंगा, नहीं तो फिर पंगा. 

उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं. अभी तक लिखित में हमें परिवर्तन यात्रा के लिए परमिशन नहीं मिली हैं. आगे बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी भय का माहौल बनाए रखना चाहती हैं क्योंकि वो भय के माहौल में चुनाव जीतती हैं. इधर, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर सरकार टकराव चाहती है तो हम उससे पीछे नहीं हटेंगे.

Advertisement

बता दें कि परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 6 फरवरी को नौदीप से करेंगे. जेपी नड्डा शुक्रवार देर शाम कोलकाता पहुंचे. वहीं, कूच विहार में यात्रा की शुरुआत 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. इसके लिए बीजेपी दफ्तर ने पीएमओ से समय मांगा है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के मुताबिक, एक यात्रा 50-60 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. अन्य तीन यात्राओं के रूट आदि अभी तय किए जा रहे हैं. खैर, बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं के लिए अभी राज्य सरकार ने अनुमति नहीं दी है. राज्य बीजेपी ने कहा कि अगर अनुमति नहीं मिली तो हम कोर्ट जाएंगे.

टीएमसी से कोई लेना-देना नहीं

इधर, टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि परिवर्तन यात्रा को लेकर किसी ने कोलकाता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की है, इसलिए, मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है. चूंकि अब मामला कोर्ट में है तो इसलिए अदालत को फैसला करने दें, तृणमूल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement