Advertisement

बंगाल में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद बोले नरोत्तम मिश्रा- सूखे पत्ते की उड़ जाएंगी ममता

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पत्ते की तरह उड़ रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • बंगाल में बीजेपी ने सात नेताओं को दी जिम्मेदारी
  • हर नेता के जिम्मे होगी 6-6 लोकसभा सीट

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की स्पेशल 7 में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी जगह मिली है. इस नई जिम्मेदारी के बाद 'आज तक' से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि सूखे पत्ते की तरह ममता बनर्जी उड़ जाएंगी.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं अमित शाह जी, पीएम नरेंद्र मोदी जी का मुझ भर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहता हूं. पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पत्ते की तरह उड़ रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमको बाहरी कहती हैं और जो देश के बाहर हैं घुसपैठ कर रहे हैं पाकिस्तान-बंगलादेश से वो उनको घर के लगते हैं, ममता जी मुख्यमंत्री होकर स्वयं निर्णय नहीं ले पा रही हैं, वह पूरी तरह से माफियाओं के गिरफ्त में है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दारू माफिया, भू-माफिया, माइनिंग माफिया, कोल माफिया वहां ये सब पनप रहे हैं. मैं तो कहता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए और इनके नेतृत्व में चुनाव नहीं होना चाहिए नहीं तो इसी तरह कार्यकर्ताओं की हत्याएं होती रहेंगी. दो-तिहाई सीटों के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनेगी.

देखें: आजतक LIVE TV 

पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने 7 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. इन सभी 7 नेताओं को 6- 6 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. जिन सात नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. उनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, मनसुख मंडविया, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, केशव प्रसाद मौर्या और नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है. 

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री के बंगाल दौरे के वक्त इन सभी सात नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे. अमित शाह इस बैठक के दौरान इन नेताओं को बताएंगे कि किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement