Advertisement

ममता पर 'हमले' की जांच तेज, आज नंदीग्राम जाएंगे चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक, सौंपेंगे रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले की जांच तेज हो गई है. चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक आज घटनास्थल का दौरा करेंगे और तहकीकात करेंगे.

नंदीग्राम में घायल हुईं ममता बनर्जी नंदीग्राम में घायल हुईं ममता बनर्जी
अनुपम मिश्रा/संजय शर्मा
  • कोलकाता/नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक मांगी रिपोर्ट
  • तीन टीम से अलग-अलग मांगी गई है रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले की जांच तेज हो गई है. चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक आज घटनास्थल का दौरा करेंगे और तहकीकात करेंगे. चुनाव आयोग ने आज शाम 5 बजे तक रिपोर्ट तलब की है. आयोग ने तीन अफसरों से अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है.

राज्य के मुख्य सचिव की टीम, स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर और स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर की टीम आज शाम पांच बजे तक अपनी जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपेगी. वैसे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्थानीय पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट में ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे को महज एक दुर्घटना बताया था.

Advertisement

पुलिस ने उस वक्त के वीडियो फुटेज और ममता बनर्जी के वाहन के एकदम साथ साथ चल रहे चश्मदीदों के बयान के आधार पर शुरुआती रिपोर्ट दी थी. इसके बाद ममता बनर्जी ने भी अस्पताल से ही एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी संयम बरतने को कहा है.

आज पूरे बंगाल में प्रदर्शन करेगी टीएमसी
इस बीच पश्चिम बंगाल में ममता की चोट को लेकर घमासान जारी है. आज टीएमसी इसके खिलाफ पूरे बंगाल में प्रदर्शन कर रही है. 3 से 5 बजे तक नंदीग्राम में हुई घटना के विरोध में काले झंडे दिखाए जाएंगे और मौन प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं दिल्ली में टीएमसी के सांसद चुनाव आयोग से आज मुलाकात करेंगे, जहां पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट की गईं ममता
ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. वहां उनके कुछ मेडिकल टेस्ट किए गए. ममता के बाएं पैर में चोट आई है और 6 डॉक्टर्स की टीम ममता की देखरेख कर रही है. वहीं ममता ने अस्पताल से संदेश जारी किया, जहां उन्होंने जल्द ही चुनाव प्रचार में आने की बात कही. वहीं समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement

ममता से मिलने वालों का लगा हुआ है तांता
ममता से अस्पताल में मिलने वालों का तांता लगा हुआ है कल टीएमसी के कई नेता दीदी से मिलने पहुंचे. दीदी से मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती भावुक हो गईं. वहीं बीजेपी के नेता भी ममता से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन ममता ने मुलाकात नहीं की. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement