Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव: नंदीग्राम की जंग अब और तेज, TMC और BJP बना रही अपने-अपने हेलीपैड

बीजेपी ने अपना हेलीपैड बनाने का काम पूरा कर लिया है. नंदीग्राम के केंदुआ इलाके में बीजेपी की ओर से एक हेलीपैड बनाया गया है जो एक खेत की जमीन पर मुख्य सड़क से बिल्कुल करीब बनाया गया है.

नंदीग्राम में बीजेपी और टीएमसी अपने-अपने हेलीपैड बना रहे हैं.(फोटो-आजतक) नंदीग्राम में बीजेपी और टीएमसी अपने-अपने हेलीपैड बना रहे हैं.(फोटो-आजतक)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • बीजेपी का एक और टीएमसी के दो हेलीपैड
  • नंदीग्राम में कुछ दिन बिताएंगी सीएम ममता
  • स्टारप्रचारकों की आवाजाही होगी शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम की जंग अब और दिलचस्प होने जा रही है. यहां दोनों ही पार्टियों(टीएमसी और बीजेपी) की ओर से अपने-अपने हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. बीजेपी ने अपना हेलीपैड बनाने का काम पूरा कर लिया है. नंदीग्राम के केंदुआ इलाके में बीजेपी की ओर से एक हेलीपैड बनाया गया है जो एक खेत की जमीन पर मुख्य सड़क से बिल्कुल करीब बनाया गया है. 5 बीघा जमीन किराए पर लेकर इसे बनाया गया है और इस हेलीपैड तक पहुंचने के लिए एक सड़क का निर्माण भी किया गया है.

Advertisement

वहीं, टीएमसी की ओर से भी दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. नंदीग्राम खेरिया पाड़ा में खेत की एक जमीन पर एक हेलीपैड का फिलहाल पुलिस की ओर से ट्रायल रन चल रहा है. वहीं ताला इलाके में एक हेलीपैड बनाया गया है.

दरअसल, अगले कुछ सप्ताह तक दोनों ही पार्टियों की ओर से नंदीग्राम में स्टार कैंपेनर पहुंचेंगे और अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे इनमें मिथुन चक्रवर्ती स्मृति ईरानी अमित शाह जैसे बड़े नेता हैं. साथ टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी खुद स्टार कैंपेनर है और खुद उम्मीदवार भी.

ममता बनर्जी के लिए यहां स्थाई घर भी देखा जा रहा है. साथ ही स्थाई कार्यालय भी खोला जा रहा है तो ऐसे में ममता बनर्जी पूरे पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ नंदीग्राम में कुछ दिन भी बिताएंगी. इसी वजह से टीएमसी की ओर से यहां हेलीपैड बनाए जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि  पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. पिछले 10 साल से ममता बनर्जी यहां मुख्यमंत्री हैं. 294 सीटों पर यहां आठ चरणों में मतदान होना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement