Advertisement

बंगाल: बीजेपी में शामिल हुए विधायक दीपक हलधर, कल TMC से दिया था इस्तीफा

कल डायमंड हार्बर से टीएमसी विधायक दीपक हलधर ने इस्तीफा दे दिया था. बरूईपुर रैली में आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉ और राजीब बनर्जी समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

बीजेपी में शामिल हुए दीपक हलधर बीजेपी में शामिल हुए दीपक हलधर
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • स्पीड पोस्ट से दीपक हलधर ने भेजा था इस्तीफा
  • शुभेंदु, मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला जारी है. कल डायमंड हार्बर से टीएमसी विधायक दीपक हलधर ने इस्तीफा दे दिया था. बरूईपुर रैली में आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉ और राजीब बनर्जी समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता कैंप में भगदड़ जारी है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ममता के 18 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को टीएमसी के विधायक दीपक हलधर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. दीपक हलधर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र से आते हैं.

Advertisement

दीपक हलधर डायमंड हार्बर से दो बार विधायक रह चुके हैं. अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से ही सांसद हैं. दीपक हलधर ने पार्टी से तो इस्तीफा दे दिया है, लेकिन विधायिकी नहीं छोड़ी है. दीपक हलधर ने अपना इस्तीफा स्पीड पोस्ट से राज्य के टीएमसी अध्यक्ष सुब्रता बख्शी को भेजा था. इस्तीफा देकर दीपक हालदार पार्टी नेतृत्व पर जमकर बरसे.

दीपक हलधर ने कहा था, 'मैं दो बार विधायक रह चुका हूं, लेकिन 2017 से मुझे जनता के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा है. मैंने इसे लेकर कई बार पार्टी नेतृत्व को जानकारी दी, लेकिन पार्टी ने कोई कदम नहीं उठाया और हालात जस के तस रहे. मुझे पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जाती है.'

डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र की सभी सात विधानसभा सीटों में मुस्लिम आबादी अच्छी संख्या में है और 2019 के लोकसभा चुनावों में अधिकांश विधानसभा सीटों पर बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी ने रणनीति बनाई है कि इन सात में से कम से कम 4 सीटों पर इस विधानसभा चुनाव में कब्जा किया जाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement