Advertisement

कोच बिहार हिंसा पर ममता और TMC का हल्लाबोल, कहा- मासूम लोगों की मौत के पीछे अमित शाह

ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले ही कह रहे थे कि गृह मंत्री केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहे हैं. हमारा डर सही साबित हुआ. आज उन लोगों ने चार लोगों का मार दिया. सीआरपीएफ ने चार लोगों को मार दिया. ये लोग वोटिंग लाइन में खड़े थे. बीजेपी चुनाव हार चुकी है इसलिए ये लोग वोटरों की हत्या करवा रहे हैं. मैं सभी से शांति बरतने की अपील करती हूं.

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो) ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • अमित शाह और केंद्र पर ममता का निशाना
  • कोच बिहार में हिंसा को लेकर केंद्र पर बरसीं ममता
  • वोटरों को डरा रही केंद्र सरकार- ममता

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कोच बिहार में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि हिंसक झड़प में चार लोगों की जान चली गई है. इस घटना पर अब सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुुख ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और अमित शाह पर निशाना साधा है. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि ''हम पहले ही कह रहे थे कि गृह मंत्री केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहे हैं. हमारा डर सही साबित हुआ. आज उन लोगों ने चार लोगों का मार दिया. सीआरपीएफ ने चार लोगों को मार दिया. ये लोग वोटिंग लाइन में खड़े थे. बीजेपी चुनाव हार चुकी है इसलिए ये लोग वोटरों की हत्या करवा रहे हैं. मैं सभी से शांति बरतने की अपील करती हूं.''

ममता ने आगे कहा कि मारे गए लोगों की क्या गलती थी? ये लोग चाहते हैं कि हर कोई बीजेपी को वोट करे. उन्होंने कहा कि अमित शाह क्यों केंद्रीय बलों को वोटरों के डराने के निर्देश दे रहे हैं. हमें बदला लेना होगा और बदला ये हैं कि हम इन लोगों के खिलाफ वोट करें. ये लोग दावा कर रहे हैं कि आत्मरक्षा में गोली चलाई गई है.

Advertisement

स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, विवेक दुबे आप कौन हैं? मैं आपसे पूछना चाहती हूं. ममता ने कहा कि विवेक दुबे जैसे रिटायर्ड अधिकारी को चुनाव की ड्यूटी में क्यों लगाया गया है जबकि बंगाल के रिटायर्ड अधिकारियों को अलग रखा गया है.

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने भी साधा निशाना

टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कोच बिहार में हुई हिंसा को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं.मासूम लोगों की हत्या के पीछे अमित शाह हैं. पार्टी के चार कार्यकर्ता अमित शाह के इशारे पर मारे गए हैं. यह बंगाल के लिए शर्म की बात है. वोटर उन्हें माफ नहीं करेंगे. हम सभी एरिया और ब्लॉक में काली पट्टी बांधेंगे और सभी जगहों पर धरना प्रदर्शन करेंगे. हम अमित शाह का इस्तीफा मांगेंगे.

पीएम मोदी का पलटवार

कोच बिहार की हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोच बिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है.ये हिंसा दीदी की रक्षा नहीं कर सकती. मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कोच बिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement