Advertisement

बंगाल: BJP में आते ही मिथुन की हुंकार- मैं पानी वाला सांप नहीं कोबरा हूं, एक ही दंश में काम तमाम

बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जब 18 साल का था तब से ही गरीबों की मदद करना चाहता था. आज ये सपना पूरा होने जैसा लग रहा है. अगर किसी का हक कोई छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा.

ब्रिगेड मैदान में बीजेपी की रैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती. ब्रिगेड मैदान में बीजेपी की रैली के दौरान मिथुन चक्रवर्ती.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
  • कहा- किसी का हक छीने पर मैं खड़ा हो जाऊंगा
  • टीएमसी की तरफ से राज्यसभा भी जा चुके हैं मिथुन

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने मंच से हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि मैं कोबरा हूं. कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा.

बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जब 18 साल का था तब से ही गरीबों की मदद करना चाहता था. आज ये सपना पूरा होने जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े लोकतंत्र के नेता और इतने बड़े मंच से मुझे ये सब का मौका मिलेगा.  मिथुन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर किसी का हक कोई छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा. मिथुन ने कहा, "मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे." उन्होंने कहा कि मैं जोलधरा सांप भी नही हूं बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा.

Advertisement

बीजेपी में शामिल होने के बाद मंच से भाषण देते वक्त मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ फिल्मी डायलॉग भी मारे. उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग मरूंगा यहां लाश गिरेगी शमशान में भी बोला. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये डायलॉग पुराना हो गया है नया डायलॉग है मैं पानी का सांप नहीं हूं मैं कोबरा हूं दंश मारने से काम तमाम हो जाएगा.

मिथुन के बीजेपी में शामिल होने के दौरान  बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद थे. पार्टी में आने के बाद उन्होंने कहा कि वह हमेशा से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना चाहता थे. बीजेपी ने उन्हें यह सपना पूरा करने का मौका दिया है.

बता दें कि बीते महीने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में मिथुन चक्रवर्ती से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद बीते शनिवार को कैलाश विजयवर्गीय ने भी मिथुन से मुलाकात की थी और कहा था कि पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल रहेंगे. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के ममता बनर्जी से भी अच्छे संबंध हैं. साल 2014 में ममता वह टीएमसी से राज्यसभा के लिए नामित किए गए थे.हालांकि साल 2016 में सारधा पोंजी स्कैम में नाम आने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement