Advertisement

अभिषेक बनर्जी से मिले RJD नेता, TMC के साथ गठबंधन की अटकलें तेज

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच आरजेडी के 2 बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक ने कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की.

ममता बनर्जी के साथ तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) ममता बनर्जी के साथ तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • अभिषेक से मिले श्याम रजक और अब्दुल बारी
  • टीएमसी के साथ गठबंधन करने पर चर्चा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच आरजेडी के 2 बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक ने कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की.

जानकारी के मुताबिक इससे पहले रविवार को अब्दुल बारी सिद्धकी और श्याम रजक ने प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि आरजेडी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या फिर निर्दलीय के तौर पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Advertisement

अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक अगले एक हफ्ते में बंगाल को लेकर रिपोर्ट तेजस्वी यादव को सौंपेंगे, जिसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि बंगाल में राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी.

माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंदीभाषी इलाकों में राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ने की इच्छुक है, खासकर बंगाल और बिहार से लगे सीमा क्षेत्रों में. अब्दुल बारी सिद्धकी और श्याम रजक आज असम जा रहे हैं, जहां पर आरजेडी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement