Advertisement

बंगाल: TMC का चुनावी अभियान लॉन्च, बंगाली अभिमान और संस्कृति की रक्षा का नारा

टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा कि बंगाल को बुरी ताकतों से बचाने के लिए राज्य के लोग अपनी बेटी के साथ हैं. टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि हमारे पास ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर हैं जिन्हें बंगाल के सभी लोग चाहते हैं.

टीएमसी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अभियान की शुरू कर दी है. (फाइल फोटो- PTI) टीएमसी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अभियान की शुरू कर दी है. (फाइल फोटो- PTI)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • TMC का स्लोगन- 'बांग्ला निजे मेये के चाय'
  • 'बंगाल अपने बेटी को चाहता है'
  • बंगाली अभिमान और बंगाली संस्कृति की रक्षा पर भी जोर

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है. चुनाव अभियान में बंगाली बनाम बाहरी पर जोर दिया गया है. टीएमसी ने चुनावी अभियान में बंगाली कार्ड खेला है. बंगाल की सत्ता के लिए हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही टीएमसी ने बंगाली अभिमान और बंगाली संस्कृति की रक्षा का भरोसा जनता को दिया है.

Advertisement

टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा कि बंगाल को बुरी ताकतों से बचाने के लिए राज्य के लोग अपनी 'बेटी' के साथ हैं. टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर ममता बनर्जी हैं जिन्हें बंगाल के सभी लोग चाहते हैं जबकि अन्य पार्टियां अब भी अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की तलाश में हैं. चुनाव से पहले पार्टी की तरफ से स्लोगन भी जारी किया है. ममता बनर्जी ने यह स्लोगन जारी किया. स्लोगन का थीम है, 'बांग्ला निजे मेये के चाय'. जिसका अर्थ है, बंगाल अपने बेटी को चाहता है.

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमारा संदेश जोरदार है और स्पष्ट है. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक  बंगाल में केवल एक ही नाम गूंज रहा है वो है ममता बनर्जी. ममता बनर्जी ही हैं जो एड़ी चोटी का जोर लगाकर अपने लोगों के लिए लड़ती हैं और बेजुबान की आवाज बनती हैं.

Advertisement

बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. चुनाव से पहले टीएमसी के कई सीनियर नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी की तरफ से जेपी नड्डा, अमित शाह और खुद पीएम मोदी रैली में जा चुके हैं. उन्होंने ममता के खिलाफ प्रचार भी किया है. ऐसे में ममता बनर्जी के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement