Advertisement

TMC Candidate List: ममता बनर्जी ने 27 विधायकों का काटा टिकट, अमित मित्रा भी नहीं लड़ेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने 291 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, तीन सीटें सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी गई है, हमने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति, 17 अनुसूचित जनजाति के लोगों को टिकट दिया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • टीएमसी ने प्रत्याशियों का किया ऐलान
  • मौजूदा 27 विधायकों का काटा टिकट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने 291 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, तीन सीटें सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी गई है, हमने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति, 17 अनुसूचित जनजाति के लोगों को टिकट दिया गया है.

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस बार 27 विधायकों को टिकट नहीं दे रहे हैं, उन्हें विधान परिषद बनाकर वहां मैनेज किया जाएगा, इसके साथ ही हम 80 साल से ऊपर के लोगों को टिकट नहीं दे रहे हैं, वित्त मंत्री अमित मित्रा खराब तबीयत के कारण चुनाव नहीं लड़ेंगे, साथ ही पार्थो चट्टोपाध्याय को भी टिकट नहीं दिया गया है.

Advertisement

ये है TMC Candidate List-

नंदीग्राम- ममता बनर्जी
भवानीपुर- सोभनदेब चटर्जी
उत्तरपाड़ा- कंचन मलिक
शिबपुर- क्रिकेटर मनोज तिवारी
बांकुरा- सायांतिका बनर्जी
बैरकपुर- राज चक्रवर्ती
मेदिनीपुर- जून मल्लइया
राजरहट- अदिति मुंशी
नॉर्थ दमदम- चंद्रिमा भट्टाचार्य
मुर्शिदाबाद- इद्रीश अली
आसनसोल दक्षिण- सयानी घोष
बेहाला ईस्ट- रत्न चटर्जी
रशबिहारी- देबाशीष कुमार
कमरहटी- मदन मित्रा
सिंगूर- बेचाराम मन्ना
मांटेश्वर- सिद्दीउल्लाह चौधरी
श्यामपुकुर- सशी पंजा
बिधाननगर- सुजीत बोस
कृष्णानगर उत्तर- कौशानी मुखर्दी
चंदीपुर- सोहम चक्रबर्ती

बीजेपी पर ममता का निशाना
प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि डिप्टी सीएम के गाड़ी में पैसा क्यों आ-जा रहा है? ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी ही मां, मानुष और माटी की लड़ाई लड़ रही है, हमने गंगा से लेकर सभी मंदिरों के लिए काम किया,  किसी भी धर्म विशेष के लिए नहीं काम किया, हम सबको साथ में लेकर चल रहे हैं.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल बाहरी लोगों का साथ नहीं देगा, मैं उन लोगों को जानती हूं, जो होटलों में रह रहे हैं और कैसे पैसा इधर से उधर पहुंचा रहे हैं, मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वे स्वयं जाएं और अपने राज्यों का ध्यान रखें, आप देख सकते हैं कि यूपी में क्या हो रहा है, सीपीएम और कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा के साथ सौदा कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement