Advertisement

बंगाल चुनाव: आखिरी चरण में 78% से ज्यादा वोट पड़े, अब 2 मई को नतीजों का इंतजार

आज आठवें और आखिरी दौर का मतदान खत्म हो चुका है. आज 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला था. जिन 35 सीटों पर वोटिंग थी, उसमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की सात सीट शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में आखिरी दौर का मतदान जारी (फोटो-PTI) पश्चिम बंगाल में आखिरी दौर का मतदान जारी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • 35 सीटों पर वोटिंग खत्म
  • 2 मई को आएगा फैसला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आज खत्म हो गया. गुरुवार को हुए आखिरी चरण के मतदान में 78.32% वोटिंग हुई. आज 35 सीटों पर वोटिंग थी. मतदान खत्म होते ही 283 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. जिन 35 सीटों पर वोटिंग थी, उसमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की सात सीट शामिल हैं.

Advertisement

बंगाल में वोटिंग खत्म,  78.32% मतदान

चुनाव आयोग ने बंगाल में आखिरी फेज की वोटिंग खत्म होने की घोषणा कर दी है. आयोग ने बताया कि कुल 78.32% वोटिंग हुई. आयोग के मुताबिक, आखिरी चरण में 11,860 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले गए. मालदा में 81.66%, मुर्शिदाबाद में 81.04%, कोलकाता नॉर्थ में 59.46%, बीरभूम में 84.04% वोटिंग हुई.  

3:00 PM: बंगाल में 68.46% वोटिंग हुई. बीरभूम में 73.92%, मुर्शिदाबाद में 70.91%, मालदा में 70.85%,  और कोलकाता नॉर्थ में 51.40% वोट पड़े.

1:25 PM: माणिकतला से बीजेपी प्रत्याशी कल्याण चौबे ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि बूथ पर जाने के दौरान मेरे खिलाफ नारेबाजी की गई और गो बैक के पोस्टर दिखाए गए.

11:41 AM: पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हुआ है. मालदा में 41.58 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई है.

Advertisement

10:00 AM: पश्चिम बंगाल की 35 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक 16.04 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. पोलिंग बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. मालदा में 18.94 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 18.89 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 12.89 फीसदी और बीरभूम में 13.50 फीसदी मतदान हुआ है.

8:26 AM: कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंके गए है. कोई हताहत नहीं है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

8:13 AM: टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आखिरी चरण में 84 लाख वोटर है, जिसमें करीब 80 फीसदी यानी 68 लाख लोग वोट करेंगे, इस फेज को चुनाव को संपन्न कराने के लिए 11800 बूथ पर 3 लाख से अधिक स्टाफ लगे हैं... यानी चुनाव आयोग ने 71 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी.

7:40 AM: शनिवार को काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सभी विधायकों और काउंटिंग एजेंट के साथ मीटिंग करेंगी. ममता बनर्जी अपने कालीघाट वाले घर से वर्चुअली मीटिंग करेंगी और वोटिंग के दिन की रणनीति बताएंगी.

7:25 AM: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज नॉर्थ कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया में अपना वोट डाला. इस दौरान मिथुन ने कहा कि अब तक कभी भी मैंने इतने शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाला है, इसके लिए मैं सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं. 

Advertisement

7:00 AM: पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आप लोग अपना वोट डाले और लोकतंत्र के इस महापर्व को और मजबूत करें.

2016 में टीएमसी ने 17 सीटों पर दर्ज की थी जीत
हालांकि, मालदा और मुर्शिदाबाद जिले की कुछ सीटों पर सातवें चरण में मतदान हो चुका है. जहां तक पिछले विधानसभा चुनाव का सवाल है तो इन 35 सीटों में टीएमसी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 13 सीटें कांग्रेस को मिली थी. बीजेपी महज एक सीट ही जीत सकी थी और 3 सीटें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खाते में गई थी. 

कहा जा सकता है कि पिछले तमाम दौर में जहां टीएमसी और बीजेपी के बीच टक्कर थी. इस दौर में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट की टक्कर है. इस दौर के चुनाव की एक और अहम बात ये है कि मुस्लिम और अनुसूचित जाति के मतदाता तमाम सीटों पर निर्णायक भूमिका में होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement