Advertisement

पाला बदलने वालों पर बोलीं ममता बनर्जी - "बीजेपी वॉशिंग मशीन" में धुल रहे चोर-डकैत!

ममता ने कहा कि दागदार नेता बीजेपी की वॉशिंग मशीन में दाग के साथ जा रहे हैं और वहां जाकर उनके दाग धुल जा रहे हैं. ममता ने इन पार्टी छोड़ चुके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मैंने इन लोगों को टिकट दिया भी नहीं होता.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी. (फाइल फोटो-PTI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी. (फाइल फोटो-PTI)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • ममता का टीएमसी के बागियों पर निशाना
  • पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को बताया चोर, डकैत
  • टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं कई नेता

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. ममता ने इन नेताओं को चोर डकैत कहा है. ममता टीएमसी के बागियों पर जमकर बरसीं.

ममता बनर्जी ने टीएमसी बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चोरों और डकैतों ने बहुत सारी संपत्ति बना ली है और अब उसे बचाने के लिए वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ममता ने कहा कि दागदार नेता बीजेपी की वॉशिंग मशीन में दाग के साथ जा रहे हैं और वहां जाकर उनके दाग धुल जा रहे हैं. ममता ने इन पार्टी छोड़ चुके नेताओं पर निशाना साधते हुए लेकर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मैंने इन लोगों को टिकट दिया भी नहीं होता. मैं इन लोगों की जगह अच्छे उम्मीदवारों को मैदान में उतारूंगी जिन्हें जनता भी स्वीकार करेगी.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बंगाल के वन मंत्री रहे राजीव बनर्जी, बाली से विधायक बैशाली डालमिया, उत्तरपाड़ा के एमएलए प्रबीर घोषाल, हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रबर्ती और अभिनेता रुद्रानिल घोष ने बीजेपी का दामन थामा है. बताया जा रहा है कि टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी भी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर तंज कसते हुए ममता ने कहा था कि राजनीति विचारधारा और आदर्श से जुड़ी है. आप कपड़े तो हर रोज बदल सकते हैं लेकिन विचारधारा नहीं. जो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं हो जाएं लेकिन हम बीजेपी के सामने झुकने वाले नहीं हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement