Advertisement

Bengal Election: TMC का आरोप- CRPF ने हमारे कार्यकर्ता के पैर में गोली मारी

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हुआ. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त रहे. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई थीं.

पश्चिम बंगाल में छठवे चरण की वोटिंग जारी (फोटो-PTI) पश्चिम बंगाल में छठवे चरण की वोटिंग जारी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • बंगाल में छठवें चरण का मतदान
  • 306 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हुआ. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त रहे. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई. इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं. 

Advertisement

West Bengal 6th Phase Voting Live Update

5:30 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने कल (शुक्रवार) बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं. पीएम मोदी बंगाल में चुनाव प्रचार करने के बजाय कल कोरोना के हालात पर बैठक करेंगे. खुद उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वह शुक्रवार को कोरोना को लेकर एक हाईलेवल की बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, वह कल शाम 5 बजे वर्चुअल रैली करेंगे. 

5:00 PM: शाम 5 बजे तक बंगाल में 79.09% मतदान हुआ. उत्तर दिनाजपुर में 77.76 %, नादिया में 82.67%, नॉर्थ 24 परगना में 75.94% और पूर्व बर्द्धमान में 82.15% मतदान हुआ है.

3:30 PM: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (गुरुवार) मालदा में रैली करने वाले थे. लेकिन इस बीच पार्टी ने बताया है कि अमित शाह ने आज मालदा में होने वाली अपनी रैली को रद्द कर दिया है. पार्टी का कहना है कि उन्हें सुबह देर हो गई थी, इसलिए सभी बैठकें देरी से हुईं. 

Advertisement

3:00 PM: बंगाल में 3 बजे तक 70.42 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे अधिक ईस्ट बर्दमान में वोटिंग हुई, यहां 75.20% मतदान हुआ है.

2:07 PM: पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 57.30 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर दिनाजपुर में 60.45 फीसदी, नादिया में 59.01 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 51.96 फीसदी और पूर्व बर्द्धमान में 51.96 फीसदी मतदान हुआ है.

1:36 PM: टीएमसी ने सीआरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि नॉर्थ परगना के अशोकनगर विधानसभा के बूथ नंबर-79 पर हमारे कार्यकर्ता कबीरूल को सीआरपीएफ ने पैर में गोली मारी है.

12:00 PM: बंगाल की 43 सीटों पर 11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तरी दिनाजपुर में 40.97 फीसदी, नादिया में 38.11 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 32.88 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 41.04 फीसदी मतदान हुआ है.

11:17 AM: टीएमसी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है. टीएमसी के मुताबिक, नॉर्थ 24 परगना के बीजपुर सीट के बूथ नंबर-70 पर टीएमसी कार्यकर्ता माधव दास पर बीजेपी के गुंडों बापी रॉय, मुन्ना शॉ, नितई रॉय, सदेव देव शर्मा ने हमला किया.

10:00 AM: पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक करीब 17 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. उत्तर दिनाजपुर में 18.84 फीसदी, नादिया में 18.20 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 14.82 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 18.93 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement

9:29 AM: रायगंज सीट के बूथ नंबर 134 पर देर से मतदान शुरू हुआ. रायगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने बूथ संख्या 134 पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस बूथ पर टेक्निकल दिक्कत के कारण वोटिंग थोड़ी देर से शुरू हुई, यह लोकतंत्र का त्योहार है और हर कोई भाग ले रहा है, आप कतारों को देख सकते हैं, लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं.'

7:38 AM: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने नॉर्थ 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में बूथ नंबर 141 पर मतदान किया.

7:31 AM: पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने नॉर्थ 24 परगना के जगतदल में बूथ नंबर 144 पर मतदान किया. उनके साथ भाटपारा के बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह मौजूद रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement