Advertisement

बंगाल में होगी ममता की वापसी, बीजेपी देगी कड़ी टक्कर: सी वोटर सर्वे

सी वोटर के सर्वे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर उभरी हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए ममता बनर्जी को 48.8 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष दूसरा और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सीएम पद के लिए तीसरा सबसे पसंदीदा चेहरा बनकर उभरे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटोः पीटीआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • बंगाल में सीएम पद के लिए ममता पहली पसंद
  • सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को भी लाभ
  • तमिलनाडु-पुडुचेरी में बदल सकती है सरकार

पश्चिम बंगाल समेत देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव में पूरे देश की नजरें पश्चिम बंगाल पर लगी हुई हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं, वहीं लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी हर दांव आजमा रही है. चुनाव आयोग ने अभी विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान नहीं किया है लेकिन बंगाल में सियासी पारा अभी से ही उफान पर है.

Advertisement

बंगाल के मतदाताओं के दिल में क्या है? उनका आशीर्वाद किस दल को मिलेगा और किसके सिर पर सत्ता का ताज सजेगा, यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक सर्वे में सीएम ममता बनर्जी के लिए राहत भरी खबर है. चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले आए सी वोटर के सर्वे में ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है. हालांकि, इसमें यह अनुमान भी जताया गया है कि बीजेपी को भी लाभ होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

सी वोटर के सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को वोट शेयर में करीब दो फीसदी वोट और 53 सीटों के नुकसान का अनुमान जताया गया है. एबीपी-सी वोटर के मुताबिक टीएमसी को 43 फीसदी वोट शेयर के साथ पिछले चुनाव की 211 के मुकाबले इसबार 158 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी पिछले चुनाव के 10.2 फीसदी की तुलना में 37.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 3 के मुकाबले लंबी छलांग लगाकर 102 सीटें जीत सकती है. वाम दलों और कांग्रेस को भारी नुकसान का अनुमान जताते हुए कहा गया है कि इनका वोट शेयर पिछले चुनाव के 32 फीसदी से घटकर 11.8 फीसदी और सीटें 76 से घटकर 30 तक आ सकती हैं.

Advertisement

ममता पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार

सी वोटर के सर्वे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर उभरी हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए ममता बनर्जी को 48.8 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष दूसरा और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सीएम पद के लिए तीसरा सबसे पसंदीदा चेहरा बनकर उभरे हैं. सर्वे के मुताबिक बंगाल के 37.17 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया है. 23.89 फीसदी लोग असंतुष्ट भी हैं.

असम में बीजेपी सरकार

सी वोटर के सर्वे में यह अनुमान जताया गया है कि असम में बीजेपी की सत्ता बरकरार रह सकती है. सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. सोनोवाल को 30 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के ही हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस के गौरव गोगोई तीसरे नंबर पर हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन 43 फीसदी वोट शेयर के साथ 77 सीटों पर जीत सत्ता में वापसी कर सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 86 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 35 फीसदी वोट के साथ पिछले चुनाव की 25 के मुकाबले इसबार 40 सीटें मिल सकती हैं. एआईयूडीएफ पिछले चुनाव की 13 के मुकाबले 7 सीट पर सिमट सकता है.

Advertisement

तमिलनाडु-पुडुचेरी में हो सकता है सत्ता परिवर्तन

सी वोटर के सर्वे में यह अनुमान जताया गया है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. सत्ताधारी एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को पिछली बार की 136 के मुकाबले 64 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी डीएमके गठबंधन 162 सीटें जीतकर सत्ता में आता नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक 36.4 फीसदी लोगों के समर्थन के साथ डीएमके के एमके स्टालिन मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं. एआईडीएमके के पलानीस्वामी सीएम पद के लिए लोगों की पसंद के मामले में दूसरे और ओ पनीरसेल्वम तीसरे स्थान पर हैं.

पुडुचेरी में कांग्रेस के वी नारायणसामी मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बनकर उभरे हैं. इसके बावजूद सी वोटर के सर्वे में विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पिछले चुनाव की 12 के मुकाबले 16 सीटें जीतकर सरकार बनाता नजर आ रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को पिछली बार की 17 के मुकाबले 14 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

केरल में खुल सकता है बीजेपी का खाता

सी वोटर के सर्वे में 46.7 फीसदी लोगों ने पिनरई विजयन को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है. 41.6 फीसदी वोट शेयर के साथ 85 सीटें जीतकर सत्ताधारी एलडीएफ फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है. पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 सीटों पर जीत मिली थी. विपक्षी यूडीएफ को भी सर्वे के मुताबिक 6 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है. यूडीएफ को पिछली बार की 47 के मुकाबले इसबार 53 सीटें मिल सकती हैं. केरल में इसबार बीजेपी का भी खाता खुल सकता है. एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 15.3 फीसदी वोट शेयर के साथ एक सीट जीत सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement