Advertisement

बंगाल: महिलाओं से लेकर छात्रों तक को लुभाने की जुगत में TMC, घोषणापत्र में ममता के ये हैं 10 बड़े वादे

ममता बनर्जी ने घोषणापत्र के जरिए अपने अगले पांच साल का प्लान बताया और साथ ही जनता से कई वादे भी ममता ने किए. दो बार उनका चुनावी घोषणापत्र पहले टल चुका था. लेकिन बुधवार को अंतत: पार्टी ने घोषणापत्र जारी ही कर दिया.

टीएमसी ने बुधवार को अपने घोषणापत्र का ऐलान कर दिया. टीएमसी ने बुधवार को अपने घोषणापत्र का ऐलान कर दिया.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • पहले दो बार टल चुका था ममता के घोषणापत्र का ऐलान
  • चुनाव में महिलाओं से लेकर छात्रों को लुभाने की कोशिश
  • किसानों और गरीबों के लिए भी लुभावने वादे

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी की  तरफ से घोषणापत्र जारी कर दिया गया है. ममता बनर्जी ने घोषणापत्र के जरिए अपने अगले पांच साल का प्लान बताया और साथ ही जनता से कई वादे भी ममता ने किए. दो बार उनका चुनावी घोषणापत्र पहले टल चुका था. लेकिन बुधवार को अंतत: पार्टी ने घोषणापत्र जारी ही कर दिया.

ममता बनर्जी के 10 बड़े वादे

Advertisement

- ममता बनर्जी ने बंगाल में फ्री राशन की डोर स्टेप डिलीवरी का ऐलान किया है. लेकिन इसमें राशन की फ्री डोर स्टेप डिलीवरी का वादा तो विवादों में है जिसका ऐलान पुरुलिया की एक रैली में ममता बनर्जी ने किया था. इस पर शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने टीएमसी से रिपोर्ट भी मांगी है.

-  ममता ने हर घर की महिला प्रमुख को महीने के 500 रुपये देने के साथ दलित और आदिवासी परिवार में महिला प्रमुख को महीने के 1000 रुपये देने का वादा किया गया है.

-टीएमसी के घोषणापत्र में पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को महीने में पांच सौ रुपये देने का वादा किया है. इसके अलावा विधवाओं को हर महीने 1000 रुपये पेंशन देने का भी एलान किया गया है.

- ममता बनर्जी ने मां कैंटीन में लोगों को 5 रुपये में खाना मुहैया कराने का वादा भी किया है. 

Advertisement

 -68 लाख छोटे किसानों को दस हज़ार रुपये प्रति एकड़ सालाना रकम देने का ऐलान ममता के घोषणापत्र में किया गया है. इसके साथ ही 47 लाख घरों तक पाइप से पीने का पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी ऐलान किया गया है.

- हर साल 5 लाख लोगों को रोज़गार देने और 2 हजार नई फैक्ट्रियां बंगाल में लगाने का भी वादा किया गया है.

- सभी 23 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 4 प्रतिशत ब्याज़ दर पर 10 लाख तक का लोन देने का भी ऐलान टीएमसी के घोषणापत्र में किया गया है.

-टीएमसी ने हर ब्लॉक में कम से कम एक मॉडल स्कूल बनाने और गांवों में 25 लाख नए घर बनाने का वादा ममता सरकार ने किया है.

- ममता बनर्जी ने घोषणापत्र के जरिए बड़ा चुनावी कार्ड खेला है. ये जाति का कार्ड है. इसे लेकर उनकी बीजेपी से होड़ भी है. महिष्य, तामुल, तिलि और साहा जातियों को ओबीसी का दर्जा देने के लिए एक टास्क फोर्स बनाया जाएगा. ये वो जातियां हैं जिनका पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में प्रभाव है. खुद पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी भी चुनाव लड़ रही हैं और इस जाति कार्ड से कम से कम 50 विधानसभा सीटें प्रभावित होती हैं. इसमें जंगलमहल का इलाका भी है. जहां बीजेपी बहुत मजबूत है.

Advertisement

- साथ ही घोषणापत्र में ममता ने कहा कि हर भाषा के लिए विश्विद्यालय तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के विकास और इन इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए टीएमसी सरकार स्पेशल डेवलपमेंट बोर्ड बनाएगी.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement