पश्चिम बंगाल में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. खड़गपुर में अमित शाह रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. शाह ने कहा कि जनसैलाब बदलाव की निशानी है. बंगाल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. देखें वीडियो.
Politics heats up in the poll-bound West Bengal. Union Home Minister Amit Shah storms Mamata Banerjee's turf holds a mega roadshow in Kharagpur. Amit Shah says will form a pro-poor govt in Bengal. The state wants a change. Mamata Banerjee scared of losing. Watch the video to know more.