बीजेपी के मिशन बंगाल को पूरा करने गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. आज उनके बंगाल दौरे का दूसरा दिन रहा. अमित शाह ने बोलपूर में रोड शो किया. उनके दो किलोमीटर लंबे रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी. अमित शाह के साथ मुकूल राय और दिलीप घोष भी मौजूद रहे. अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसे लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. देखें ये रिपोर्ट.
BJP Mission Bengal: Home Minister Amit Shah intensifies poll outreach in West Bengal. Shah is holding a massive roadshow from hanuman mandir on stadium road to Bolpur circle, surrounded by thousands of supporters. Watch the video to know more.