पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और राज्य का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में हैं और वो कई अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के गंगासागर में पहुंचे. यहां उन्होंने कपिल मुनि आश्रम में आरती की और संतों से मुलाकात की. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार आने पर गंगासागर को भी बड़ा तीर्थस्थल बनाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Union home minister Amit Shah, who is on a two-day Bengal visit, reached Kapil Muni temple. Here, Amit Shah performed Aarti and met saints. Amit Shah will also take a holy dip at Gangasagar. Watch the video for more information.