बिहार में राजनीतिक जमीन पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का फोकस उन राज्यों पर हैं, जहां अगले एक-दो साल में विधानसभा चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल में अब सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने 'मिशन बंगाल' और अन्य विषयों पर आजतक के साथ खास बातचीत में अबकी बार 200 पार का दावा किया. साथ ही उन्होंने इस दावे के पीछे की रणनीति पर भी चर्चा की. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए आजतक संवाददाता पलोमी शाह की ये रिपोर्ट.