रविवार को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के तीसरे चरण के 27 कैंडिडेट और चौथे चरण के 36 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है. लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये थी कि तीन मौजूदा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया. इस पर टीएमसी ने ताना दिया कि बीजेपी के पास कैंडिडेट नहीं हैं. कई जगहों पर टिकट को लेकर नाराजगी भी है. लेकिन अमित शाह ने इसका जवाब दे दिया कि बीजेपी के सांसदों से टीएमसी को डर क्यों लगता है.