आज शाम बीजेपी जारी करेगी बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया खुलासा. बीजेपी की लिस्ट को लेकर पिछले 3 दिनों से लगातार मंथन चल रहा है. पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को है और उससे पहले सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगी. इस कड़ी में कल ममता ने टीएमसी की लिस्ट जारी कर दी है, आज बीजेपी की लिस्ट भी आ जाएगी.
BJP leader Kailash Vijayvargiya told that this evening, BJP will release the list of candidates for the Bengal elections. BJP has been thinking over the list for the last 3 days. The first phase election is on 27th March and before that, all the parties will release the list of their respective candidates.