बंगाल के कोच बिहार में जबरदस्त हिंसा हुई जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई. चौथे दौर की वोटिंग के दौरान हिंसा भड़क गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हुई थी. मामले पर अब चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है और शाम 3 बजे तक पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा ये फैसला भी लिया है कि सितलकुची में बूथ 125 पर वोटिंग स्थगित की जाये.
The violence took place in Bengal's Cooch Behar in which 4 people were killed. The Election Commission has now taken a tough decision on the matter and has asked for a complete report by 3 pm today. Apart from this, it has also been decided that voting at booth 125 in Sitalkuchi will be postponed until further notice.