गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल में हैं जहां वो मैराथन रैली कर रहे हैं. एक के बाद एक, शाह की पश्चिम बंगाल में कुल 6 रैलियां हैं. अमित शाह ने नादिया में रोड शो किया जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी. शाह के रोड शो की तस्वीरों में लाखों की भीड़ साफ नजर आ रही है. बंगाल में 4 दौर के मतदान हो चुके हैं और 4 दौर के अब भी बाकी हैं. और चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.
Home Minister Amit Shah is in Bengal today where he will be doing several rallies and roadshows. Amit Shah did a roadshow in Nadia in which a huge crowd gathered. 4 rounds of voting are over in Bengal and 4 rounds are still remaining. The results of the election will come on 2nd May.