कल प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में थे जहां उन्होंने बहुत बड़ी जनसभा को संबोधित किया. लेकिन उनसे पहले बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती उसी मंच पर आये और बीजेपी की सदस्यता ली और साथ मौजूद लोगों को संबोधित किया. जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या वो बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के नए चेहरे हैं, तो देखें उन्होंने क्या कहा.
Bollywood star Mithun Chakraborty yesterday shared a platform with PM Modi and joined BJP, after which he addressed the people present. When he was asked whether he is the new face of BJP against Mamata Banerjee in Bengal, then see what he said.