बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंच चुके हैं और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां शिरकत करेंगे. उससे पहले मिथुन बीजेपी ज्वाइन करेंगे और थोड़ी ही देर में वो पल भी आएगा जब वो भाजपा का झंडा उठाएंगे. काफी समय से ये कयास लगाया जा रहा था कि मिथुन बीजेपी ज्वाइन करेंगे लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा था.
Bollywood actor and superstar Mithun Chakraborty has reached the Brigade Parade Ground and very soon he will join BJP. Prime Minister Modi will also attend the public gathering here. It was being speculated for a long time that Mithun would join BJP, but no response was coming from any side.