बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन के बीच चुनाव आयोग ने अब 15 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आयोग इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा करेगा. कोरोना संकट के बीच बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं जिसमें 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी अब कोरोना से हालात बिगड़ते नजर जा रहे हैं. कल मंगलवार को बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4,817 नए केस सामने आए और यह एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. देखें वीडियो.
In the wake of the Covid-19 pandemic, Election Commission called all-party meeting in Kolkata on Friday to discuss how should the poll campaigns be conducted. West Bengal on Tuesday reported the highest single-day spike of 4,817 coronavirus cases in the past 24 hours, pushing the tally to 6,24,224. Watch the video.