पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में कोरोना संकट काल के बीच विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. हर किसी की नज़र पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर टिकी है. 10 साल से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर राज कर रहीं ममता बनर्जी के सामने इस बार भारतीय जनता पार्टी चुनौती बनकर सामने आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने पूरी ताकत के साथ प्रचार किया. इस बीच आजतक से खास बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता सुनील बंसल ने बंगाल में बीजेपी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने बीजेपी की जीत के पीछे तीन फैक्टर गिनवाए हैं. देखें वीडियो.
'Khela shesh’ or ‘khela hobe’ in Bengal? India will know the answer to this million-dollar question today as the counting of votes for the 292 seats in West Bengal that went to the polls in eight phases begins at 8 am. In an interaction with AajTak, BJP spokesperson, Sunil Bansal claimed that BJP is winning West Bengal. He also stated three factors that will contribute in BJP's victory.