बंगाल में जल्द ही चुनाव शुरू होने वाले हैं और सियासत गरम है. प्रदेश में दोनों ही बड़ी पार्टियां बीजेपी और टीएमसी वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. पूरा देश उत्सुक है ये जानने के लिए कि इस बार बंगाल में ममता बनर्जी लगाएंगी हैट्रिक या प्रदेश में आएगी परिवर्तन की बहार और खिलेगा कमल. देखें आम जनता की क्या है इस बारे में राय.