नंदीग्राम में अपनी चुनावी रैली के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि इस बार वो नंदीग्राम से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. उनका ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. बता दें कि अब तक ममता भवानीपुर से चुनाव लड़ती आयी हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस बार ममता ने नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया?