अब पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा पर सियासत सिर चढ़कर बोल रही है. सरस्वती पंडालों में नेता छाए हैं. नेता ही विद्या की देवी की मूर्ति लगा रहे हैं. नेता ही कल की पूजा की तैयारी कर रहे हैं. हुगली में ही 18 विधानसभा सीटों पर टीएमसी ने सरस्वती पूजा की जिम्मेदारी ली है. कुल 125 जगहों पर पूजा की तैयारी है. हुगली से टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार ने खुद मां का मंडप सजा रही है. उन्होंने खुद ही फर्श को गोबर से लीपा. देखें ये वीडियो.
Before the assembly elections in West Bengal, the political tension increased between TMC and BJP. TMC is in a mood to give a tough fight to the Bharatiya Janata Party (BJP) during Saraswati Puja. TMC has a mega plan for Saraswati Puja in Bengal. TMC has taken responsibility of Saraswati Puja in 18 assembly seats in Hooghly itself. Watch video.