पश्चिम बंगाल में बिहार के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि थानेदार बंगाल में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे, लेकिन तभी वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मार डाला. मामला बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव का है. इस गांव में एक वॉन्टेड अपराधी छिपा था, जिसे पकड़ने बिहार के किशनगंज के थानेदार अश्वनी कुमार गए थे, लेकिन उन पर गांव वालों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.
A case has been reported of the beating of a Bihar Police in West Bengal. It is being told that the Thanedar had gone to arrest a wanted criminal in Bengal, but in the meantime, some people attacked him and beat him to death.