पश्चिम बंगाल में 2011 में 6 चरणों में विधानसभा का चुनाव हुआ था. जिसका स्वागत ममता बनर्जी ने किया था. लेकिन इस बार 8 चरणों में चुनाव होगा, जिसे लेकर सियासत हो रही है. टीएमसी इसे लेकर नाराज है और पार्टी का कहना है कि उन्हें केंद्र की सरकार पर भरोसा नहीं है. इस बीच आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद और मोदी सरकार में राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज तक से बातचीत की है और ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता दीदी जैसी विनाशकारी नेता को विपक्ष में भी नहीं रहना चाहिए. देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee did not welcome the Election Commission's move of conducting polls in the state in eight phases. Mamata asks are poll dates announced as per PM Modi's suggestion? Union minister Babul Supriyo talks exclusively to Aaj Tak and attacks CM Mamata. Watch the video to know more.