पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. आज (सोमवार) को नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई. नंदीग्राम के अस्पताल मोड़ के पास बीजेपी के पार्टी ऑफिस में हुई. यहां कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है. आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर है. देखें वीडियो.
Trinamool Congress' win has made Mamata Banerjee a formidable force in Bengal. After trumping BJP with a huge margin. But violence in the state continues. Bhartiya Janta Party office in Nandigram vandalized. BJP accused Trinamool Congress party workers of violence. Watch the video to know more.