पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. इस चरण में सबसे बड़ी जंग नंदीग्राम में लड़ी जा रही है. जहां पर मुकाबला ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच है. आज नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा कर रही हैं, वहीं शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम के रण में उतर गए हैं. शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में अमित शाह रोड शो कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.
Union Home Minister Amit Shah is holding a mega roadshow in Nandigram at a time West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is leading a 'padyatra' in Bhagabeda of Nandigram.In the last day of campaigning for second phase of West Bengal Polls, all eyes are on the battleground Nandigram, where Mamata Banerjee is locked in a high-profile contest with her former protégée and BJP candidate Suvendu Adhikari, that goes to poll on April 1st. Watch video for more details.