पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है. बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है. वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है.
The body of a BJP Worker has been found in West Midnapore amid phase one polling for the West Bengal assembly election 2021, which is currently underway across 30 constituencies in the state. Watch video.