पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने रविवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस दिया. इस पर टीएमसी प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच हल्ला बोल के खास कार्यक्रम के दौरान तीखी बहस हुई. जितेंद्र तिवारी कहा कि अन्य राज्यों में सीबीआई का दुरूपयोग कर बीजेपी का जो सत्ता हासिल करने का प्लान है, वह बंगाल में कभी कामयाब नहीं होगा. देखें वीडियो
CBI served the notice to Abhishek Banerjee's wife Rujira Narula on Sunday in a coal scam probe. A heated debate between TMC Spokesperson Jitendra Tiwari and BJP Spokesman Sambit Patra took place in a special program of Halla Bol. During this, Jitendra Tiwari said that BJP's plan to gain power by misusing CBI will not succeed in Bengal. Watch the video for more information.