आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल दौरे पर हैं. वे मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी की रणनीति के नजरिए से योगी की रैली बेहद अहम मानी जा रही है. योगी लखनउ से निकल चुके हैं और मालदा पहुंचने से पहले उन्होंने बंगाल को नमस्कार किया और जयश्रीराम भी. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने प्रचार के धार देने का फैसला लिया है, यही कारण है कि अब पार्टी के दिग्गज बंगाल पहुंच रहे हैं. मंगलवार को बंगाल के मालदा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होनी है, ये सभी दोपहर करीब एक बजे होगी. इस वीडियो में देखें सीएम योगी के आने से पहले क्या है मालदा में तैयारी और कैसा है लोगों का जोश.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath is expected to lead BJP's election rally in West Bengal's Malda, considered a minority dominant district of north Bengal, where the ruling TMC and Congress have huge support. Watch the video for more information.