प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी जमकर ममता सरकार पर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम टीएमसी सरकार को दी. लेकिन इसमें से 609 करोड़ रुपये हीं यहां के सरकार ने खर्च किया है. बाकि 1100 करोड़ यहां की सरकार दबाकर बैठ गई है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi takes on Mamata Banerjee as the Bengal state of war intensifies. PM Modi alleges corruption on TMC Govt. PM says Central Govt provided Rs 1700 crore, out of which Rs 1100 crore digested by TMC government. Rs 609 Crore used by the government. Watch the video to know more.