इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने शिरकत की. अपने इंटरव्यू के दौरान अमित शाह की तरह ही कैलाश विजयवर्गीय ने भी ये दावा किया कि उनकी पार्टी इस बार का बंगाल चुनाव जरूर जीतेगी. बातचीत के दौरान कैलाश विजयवर्गीय के अंदर का गायक भी जागा और उन्होंने मंच पर से ही किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के गाने गुनगुनाये.
The national general secretary of Bharatiya Janata Party and in charge of West Bengal Kailash Vijayvargiya attended the India Today East Conclave today. During his interview, like Amit Shah, Kailash Vijayvargiya claimed that his party will definitely win the Bengal elections. During the conversation, Kailash Vijayvargiya hummed the songs of Kishore Kumar and Mohammed Rafi from the stage.