प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के जयनगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा- दीदी की सरकार ने राज्य में ईज ऑफ क्राइम को बढ़ावा दिया है, लेकिन डबल इंजन की सरकरार यहां ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देगी. दीदी केंद्र सरकार के योजनाओं के सामने दीवर बनकर खड़ी हैं. 2 मई को बंगाल में बनेगी बीजेपी सरकार. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi addresses a public gathering in West Bengal's Jaynagar. PM says Didi's government encouraged Ease of Crime in the state, the double-engine government will encourage Ease of doing business. As soon as BJP will form government in the state, PM Kisan Yojana will be implemented. Watch the video to know more.