नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान जख्मी ममता बनर्जी कल जख्मी हो गईं. आरोप है कि उन पर 4-5 लोगों ने हमला किया. उन्हें कुचलने की कोशिश की. हालत ऐसी हो गई कि नंदीग्राम से फौरन कोलकाता पहुंचाया गया. खबरों के मुताबिक उन्हें गंभीर चोट आई है. इस पर ममता के समर्थक गुस्से में हैं. बीती रात कोलकाता और बंगाल के कई अन्य हिस्सों में जबरदस्त प्रदर्शन हुए. देखें
Workers of the ruling Trinamool Congress (TMC) staged a protest in Kolkata and across Bengal over an alleged attack on TMC supremo and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Nandigram. Watch video.