पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी एक के बाद एक अप्रत्याशित रणनीति अपना रही है. नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा मंगलवार को यहां पहुंची ममता बनर्जी ने हिंदुत्व का कार्ड खेलकर सबको चौंका दिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बीजेपी को हिंदुत्व पर नसीहत दी, बल्कि मंच से चंडी पाठ करके अपने काली भक्त हिंदू होने की मुनादी भी कर दी. इसके बाद ममता बनर्जी ने एक मजार पर चादर चढ़ाई. मजार पर चादर चढ़ाने के बाद ममता बनर्जी ने मंदिर के भी दर्शन किए. देखें क्या हुआ जब ममता पहुंचीं मंदिर.
Just a day ahead of filing her nomination, TMC chief Mamata Banerjee addressed party workers in Nandigram after which she visited a Dargah. There, Mamata Banerjee offered Chadar. Later, Mamata Banerjee visited temple to offer prayers. Watch the video.