नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी आज अपना नामांकन पर्चा भरने जा रही हैं. इस दौरान वो रोड शो भी करेंगी. उससे पहले शिव मंदिर भी जाने का कार्यक्रम है. बंगाल की लड़ाई में नंदीग्राम सबसे बड़े संग्राम का प्रतीक बन गया है. नंदीग्राम के लिए ममता को बाहरी बताकर बीजेपी ने निशाना साधा. इसे लेकर ममता बनर्जी ने नामांकन से पहले अपने तेवर दिखा दिए. कल मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया. मंगलवार को ममता ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने खुलासा किया कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही कर लिया था. लगे हाथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा. इस वीडियो में देखें बंगाल में आज ममता बनर्जी का क्या है प्लान.
West Bengal chief minister Mamata Banerjee is likely to file her nomination from Nanadigram for the Assembly election on Wednesday. She is taking on Suvendu Adhikari from the Bharatiya Janata Party (BJP) setting the stage for a high-profile contest. Watch Mamata Banerjee's plan for today.