पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा. नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है, नंदीग्राम आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने संघर्ष किया, मैं उनमें से एक हूं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसानों के लिए 26 दिन तक भूख हड़ताल पर रही हूं, मैं नंदीग्राम या तो सिंगूर से चुनाव लड़ना चाहती थी, नंदीग्राम के विधायक ने इस्तीफा दे दिया था, मैंने पूछा कि क्या मैं यहां से चुनाव लड़ सकती हूं, लोगों ने इसका समर्थन किया, मैं नंदीग्राम का नाम नहीं भूल सकती हूं. देखें और क्या बोलीं ममता बनर्जी.
Bengal CM and Trinamool Congress chief Mamata Banerjee has filed her nomination papers for the Bengal assembly election, which she will contest from Nandigram. After filing the nominations, Mamata Banerjee spoke to the media. Mamata Banerjee said, I thank you all for being with me and walking so much. I'm a normal human being. I have filed my nomination. I have four proposers -- Mahadev, Sushama, Abdur, Samada. Watch the video.