नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. पीएम मोदी जहां केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस में शामिल होने जा रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रही हैं. ममता बनर्जी ने श्याम बाजार से रेड रोड तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. इसके बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. देखें
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee attacked the Centre over the government's decision to observe January 23 as 'Parakram Diwas' to commemorate the birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose, saying "it is Desh Nayak Diwas".