बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी बंगाल में बसे यूपी-बिहार के लोगों को लुभाने उतरे हैं. नैहाटी में मनोज तिवारी को देखने और सुनने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. मनोज तिवारी ने नैहाटी में भोजपुरी गीतों का चुनावी सुरताल छेड़ा. नैहाटी में जहां-जहां से मनोज तिवारी का रोड शो गुजरा वहां तिल रखने की भी जगह नहीं थी. युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भारी तादाद में नज़र आईं. बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत हुआ. देखें जब बंगाल में मनोज तिवारी ने छेड़ा भोजपुरी गीतों का सुरताल. देखें वीडियो.