पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए आज (शनिवार) मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की सिलीगुड़ी में रैली शुरू हो गई है. रैली में उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा नववर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है. बीजेपी की जीत होने जा रही है. कूचबिहार की हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम ममता को घेरा. उन्होंने कहा, कूचबिहार में जो हुआ, वो बहुत दुखद है. देखें और क्या बोले पीएम
During addressing a rally in Siliguri PM Modi said, New Year is about to begin in Bengal. Good is going to win over evil, BJP is going to win. In last 3 phases, BJP got maximum votes. Today, the whole country is proud to see the people of Bengal who will bring change in Bengal.