प्रधानमंत्री आज कोलकाता दौरे पर जा रहे हैं जहां वो ऐतिहासिक रैली को संबोधित करने वाले हैं. इस बड़े आयोजन के साथ ही औपचारिक रूप से बीजेपी का मेगा पॉलिटिकल कैंपेन शुरू हो जाएगा. चुनावी जंग के बीच बीजेपी पीएम मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जी-जान से जुटी रही है. अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बंगाल में मशहूर है कि जिसका ब्रिगेड ग्राउंड उसी का बंगाल. क्या यही वजह है पीएम की रैली की?
Prime Minister Modi will be in Kolkata today where he is going to address a rally. With this big event, the BJP's mega political campaign will formally start. BJP has worked hard to make this rally of PM Modi historic. It is said that Bengal belongs to the one who owns brigade ground. Is this the reason for PM's rally?