पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई. इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि दीदी इस बात से बौखलाई हुई हैं कि पश्चिम बंगाल के लोग उनका खेला समझ गए हैं. उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कैसे नंदीग्राम को बदनाम करने के लिए झूठी बातें फैलाई जा रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये नंदीग्राम के लोग अपमान नहीं सहेंगे और जवाब मांगेगे. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे बार-बार 'दीदी, ओ दीदी' इसलिए कहना पड़ता है क्योंकि वो सुनती नहीं हैं किसी को. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
While addressing a rally in West Bengal's Kanthi, PM Narendra Modi took a jibe at Mamata Banerjee. PM Narendra Modi said I call her 'didi o didi' because she doesn't listen to anyone. Watch how PM Narendra Modi launched a scathing attack on the TMC.