पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव होने हैं. चुनावों से पहले बंगाल में राजनीति गरमाती जा रही है. अब बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर भी राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी और टीएमसी दोनों नेताजी के नाम पर अपना-अपना वोट बैंक बुलंद करना चाहते हैं. 23 जनवरी को नेताजी की जयंती है. ऐसे में बीजेपी और टीएमसी में नए सिरे से खींचतान शुरू हो गई है. इस बात की होड़ मच गई है कि कौन नेताजी की जयंती बेहतर ढंग से मनाता है. इस वीडियो में देखें बंगाल में नेताजी के नाम पर कैसे मचा है सियासी घमासान.
The central government’s decision to celebrate Subhas Chandra Bose’s birthday on January 23 as Parakram Diwas, or day of valour, triggered a controversy on Tuesday with West Bengal’s ruling Trinamool Congress (TMC) as well as the party formed by the legendary freedom fighter alleging that they were not consulted in the decision-making process.In this video, watch how BJP and TMC are doing politics over Netaji Subhash Chandra Bose.